गंगा में तीन भाई डूबे, दो के शव मिले
चुनार। क्षेत्र के सद्दूपुर से शुक्रवार की शाम को गंगा स्नान करने रामघाट पहुंचे तीन ममेरे और फुफेरे भाई डूब गए। साथ गए चौथे लड़के ने घर लौटकर जानकारी दी तो परिवार के लोग मौके पर पहुचे। वहीं, हादसे की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को लगाया। दो बच्चों के शव तो गोताखोरों ने बरामद कर लिया लेकिन तीसरे का पता नहीं चला। उसकी तलाश की जा रही है। मौके पर तहसीलदार और कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें