माता शीतला के मां गौरी स्वरूप का दर्शन पाकर भक्त हुए निहाल
हलिया वासंतीक नवरात्र के महाअष्टमी को गड़बड़ा धाम में भोर से लगभग एक लाख से अधिक भक्तों ने माता शीतला के गौरी स्वरूप का दर्शन पाकर निहाल हो उठे। चिलचिलाती धूप में गड़बड़ा धाम स्थित मां शीतला मंदिर,हनुमान मंदिर में महिला पुरुष भक्तों ने श्रद्धा भाव से अलग-अलग कतारो में लगकर माता के चरणों में शीश नवाया। इसके अलावा क्षेत्र के मुरलिया पहाड़ पर विराजमान मुरलेश्वरी देवी, सोनगढ़ा में मां अनंदी कुमरी,हलिया में माता चौराहा पर अष्टमी पूजन के लिए भक्तों का रेला लगा रहा। माता की जय जयकार से मां शीतला का दरबार गूंज उठा। मान्यता के अनुसार गड़बड़ा मां शीतला के दरबार में कुछ तो भक्त लेट कर मता के दरबार में पहुंचकर शीश नवाया। क्षेत्रीय भक्तों की ओर से कुमारी कन्याओं के सिर पर भारी संख्या में जवारिया लेकर माता के दरबार में पहुंचे। आस्थावान भक्तों ने मां के दरबार में मन्नतों के अनुसार हलवा, पूड़ी, नारियल, चुनरी, माला फूल , सोने चांदी का आभूषण मां को भेंट कर प्रसाद भी ग्रहण किया। मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद्र शुक्ला व ज्ञान चंद शुक्ल, शुभाष चंद शुक्ल सीसीटीवी कैमरे से भक्तों की निगरानी करते रहे। सुरक्षा के तौर पर हलिया थाना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह महिला पुलिस एवं पीएसी के साथ दर्शनार्थियों को दर्शन कराने में लगे रहे। मंदिर पुजारी मंगलदारी मिश्रा के अनुसार लगभग एक लाख भक्तों ने दर्शन पूजन किया l दर्शन पूजन से खाली होने के बाद महिला श्रद्धालुओं ने गृह उपयोगी, श्रृंगार के सामान भी खरीदे।
एक टिप्पणी भेजें