अदलपुरा चौकी प्रभारी ने गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू कराई लेकिन उनका पता नहीं चल सका है। शाम को तहसीलदार चुनार योगेंद्र शरण शाह, नायब तहसीलदार कल्पना और कोतवाल चुनार रविंद्र भूषण मौर्य मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है।
वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के गंगापुर बड़ी बारी निवासी राज (16) पुत्र पंकज शर्मा और विशाल मौर्या (13) पुत्र श्रीनाथ मौर्य गांव के ही अंकित, कृष, लकी और विवेक मौर्य के साथ शीतला धाम मंदिर दर्शन करने आए थे।
दोपहर में सभी अदलपुरा घाट पर गंगा स्नान करने लगे। नहाते समय गहरे पानी में चार लोग डूबने लगे। यह देख उनके साथियों ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग वहां पहुंच गए। एक नाविक ने दो किशोरों को बचा लिया लेकिन राज और विशाल डूब गए।
मौके पर मौजूद नाविक ने बताया कि चार लोग डूब रहे थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया जबकि दो डूब गए। इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे अदलपुरा चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह ने गोताखोरों को बुलाया। गोताखोर गंगा में दोनों की तलाश करते रहे लेकिन शाम तक उनका पता नहीं चल सका।
वहीं, विशाल के बड़े भाई अभिषेक मौर्या भी मौके पर पहुंच गए। राज के पिता सूरत में नौकरी करते हैं। उसके परिजन अभी घाट पर नहीं पहुंचे थे। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। विशाल के बड़े भाई अभिषेक मौर्य ने बताया कि राज ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। वहीं, दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर का विशाल कक्षा आठ का छात्र है।
एक टिप्पणी भेजें