मिक्सर मशीन से टकराया ट्रक, आग लगने से चालक और भाई की मौत

पड़री। वाराणसी-मिर्जापुर हाईवे पर गुरखुली नदी के पुल पर बृहस्पतिवार की रात सड़क मरम्मत के दौरान लोहे की चद्दर लदा ट्रक मिक्शर मशीन से टकरा गया। टक्कर होने से ट्रक में आग लग गई। ट्रक में फंसा चालक और उसका भाई झुलस गया। पुलिस ने दोनों को बाहर निकला और पीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। चालक के भाई को ट्राॅमा सेंटर मिर्जापुर से बीएचयू अस्पताल भेला गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here