मंडी शुल्क चोरी में दो सौ कुंतल अबैध गेहूं लदा ट्रक धराया,

राजगढ़ क्षेत्र के राजगढ़ ब्लाक के पास मंगलवार की रात लगभग आठ बजे एक डीसीएम ट्रक पर लदा 200 कुंतल अवैध गेहूं पड़या l जिसे वरिष्ठ विपणन अधिकारी मंडी समिति के हवाले किया गया। मंडी समिति अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए मंडी शुल्क चोरी से गेहूं लेकर जा रहे व्यापारी पर 82,500 रुपये का जुर्माना लगाया है। इस कार्यवाही से क्षेत्रीय गेंहू व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। वाराणसी, चुनार, कछवा सहित अन्य स्थानों के बड़े व्यापारीयों से लेकर क्षेत्र के व्यापारियों का रैकेट गेहूं के कालाबाजारी में लिप्त है। जिससे सरकारी क्रयकेन्द्रों पर गेहूं की आवक काफी कम हो गई है। जिले में गेहूं की कालाबाजारी रोकने के लिए खाद्य विभाग, एसडीम, डिप्टी आरएमओ की टीम भी गठित की है l मंगलवार की शाम गेंहू लादकर जा रहे डीसीएम ट्रक को रोककर क्षेत्रीय वरिष्ठ विपणन अधिकारी राजेश सिंह ने जांच पड़ताल शुरू की l चेकिंग के दौरान डीसीएम ट्रक में लदा 345 बोरी गेहूं पाया गया। जिसका वजन लगभग 200 कुंतल बताया गया ।डीसीएम चालक से पास मंडी समिति द्वारा जारी गेट पास, नाइन आर सहित अन्य कोई वैध कागजात मांग की गई, लेकिन नहीं दिखा पाया l गेहूं पकड़ने की भनक लगते ही भनक लगते ही कुछ लोग ट्रक को छुड़ाने में लगे रहे, लेकिन मौके पर पहुंचे मंडी समिति अहरौरा के निरीक्षक सुधाकर सिंह ने डीसीएम पर लदे गेहूं को अवैध घोषित करते हुए गेंहू व्यापारी संजय सिंह पर रुपया 82,500 का जुर्माना लगाया है। साथ ही व्यापारी का लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति भी की है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here