करोड़ों की लागत से राजगढ़ ब्लाक में जल जीवन मिशन ने शुद्ध पानी आपूर्ति के लिए पाइपों का जाल बिछाया गया है l क्षेत्र के लूसा,करौदा, बाघौड़ा, इमिलिया,सेमरी, भावा,सरसों ग्राम,विशुनपुर, मटिहानी, डढ़िया, आदि में पानी की सप्लाई बाधित होने से भारी संकट पैदा हो गया है।ग्रामीण संजय, रामदास, बहादुर, राकेश,विनोद,किशुन,रामराज,दिलीप,अनूप,आशीष, दीपक का कहना है कि नल सेवा एक समय ही पानी की सप्लाई मिलती थी, परंतु उसको आवश्यकता अनुसार स्टोर कर लिया जाता था। पानी कि कमी कारण पशुपालकों पशु पालन करना दिनोदिन चुनौती बनता जा रहा है। पंप आपरेटर ने बताया कि बिजली लो बोल्टेज होने सप्लाई नहीं की जा रही है। मड़िहान सौम्या मिश्रा ने मामले से अनिभाग्यता जाहिर किया है।साथ जल्द ही समस्या से निजात दिलाने की बात कही।
दो दिनों से पानी की सप्लाई बंद ग्रामीण परेशान
सक्तेशगढ़ विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में जल जीवन मिशन के नल का दो दिन से पानी नहीं आ रहा है l पानी की किल्ल्त ग्रामीण परेशान हैं l शिकायत करने पर जिम्मेदार बिजली की लो बोल्टेज का राग अलाप रहे है।
एक टिप्पणी भेजें