अदलपुरा मां शीतला के दरबार में उमड़े श्रद्धालु
चुनार। वासंतिक नवरात्र के छठे दिन गुरुवार को अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला मां के दरबार में एक लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किए। मां के दरबार में आए भक्तों ने गंगा स्नान कर दर्शन पूजन किए। मां का दर्शन पाकर श्रद्धालु धन्य हो गए। मां के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजयमान हो रहा था। माता के दरबार में आए श्रद्धालुओं ने नारियल चुनरी लाचीदाना, पेड़ा अढ़हुल का माला आदि मां को अर्पित किए। सुरक्षा व्यवस्था में सीओ मंजरी राव, कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य, नायब तहसीलदार कल्पना आदि कर्मचारी लगे रहे।
एक टिप्पणी भेजें