प्रेम संबंध का विरोध करने पर की थी राहुल की हत्या

मिर्जापुर। चुनार थाना क्षेत्र के शिवशंकरी धाम के पीछे रेलवे ट्रैक के पास पत्थर से सिर कूंचकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार लिया है।
बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि आशीष मोहल्ले की लड़की के साथ प्रेम करता था। वहीं, राहुल इसका विरोध राहुल कर रहा था। इसलिए आशीष ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
कैलहट शिवाजीपुरम निवासी राहुल सिंह (32) को सात अप्रैल की रात को आठ बजे गांव के महेंद्र कुमार और आशीष कुमार सिंह शिवशंकरी धाम मेला दिखाने के लिए लेकर गए थे। आठ अप्रैल की सुबह शिवशंकरी धाम के पीछे उसका हत्या कर फेंका शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी। राहुल के पिता विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुत्र को सोमवार की रात गांव के आशीष कुमार सिंह व महेंद्र कुमार सिंह मेला देखने के लिए लेकर गए थे।
मंगलवार की सुबह पुत्र का शव शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे मिलाा। आशीष व महेंद्र ने ही पुत्र की हत्या की है। पुलिस तहरीर के आधार पर आशीष व महेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्या ने दोनों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के बाद घटना में प्रयुक्त खूना लगा पत्थर बरामद किया। एएसपी आपेशन ओपी सिंह ने बताया कि पूछताछ में आशीष कुमार सिंह ने बताया कि राहुल सिंह के मोहल्ले की लड़की से प्रेम करता था। जिसका राहुल विरोध करता था। जिसे बाद उसने अपने साथी महेन्द्र कुमार सिंह के साथ मिल कर योजनाबद्ध तरीके से शिवशंकरी धाम मेला देखने के बहाने राहुल सिंह को उसके घर से अपने साथ ले जाया गया।
शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास राहुल को शराब पिलायी गयी। नशे की हालत में होने पर पत्थर से मारकर हत्या कर दिया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here