बाइक सवार बरदहवा नाला में गिरा, मौत

मड़िहान। थाना क्षेत्र के घोरावल मिर्जापुर स्थित बरदहवा नाला पर बने पुल से मंगलवार की रात बाइक सवार 40 वर्षीय अज्ञात युवक अनियंत्रित होकर नाले में गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से चोटिल युवक को एंबुलेंस से सीएचसी मड़िहान भर्ती कराय। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव की पहचान कराने में जुट गई है। रात होने के कारण मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी। नाले में बाईक गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here