कपसा झरना निवासी मग्गन (55) मजदूरी करके शाम को घर वापस जाने के लिए बाजार में सड़क पार कर रहा था। सड़क पार करते समय प्रयागराज से रेणुकूट के लिए यात्री लेकर जा रही बस के पिछले टायर के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक पुलिस अस्पताल लेकर पहुंचती तब तक मौत हो गई। जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बस से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। बस को कब्जे में लिय गया है।
दूसरी घटना पचोखरा गांव के पास हुआ। अर्टिगा सवार चोपन से प्रयागराज जा रहे थे। पचोखरा गांव के सामने पहुंचे ही थे कि आगे जा रहे बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही बाइक सवा पिता जगदीश (35) व पुत्र अभिषेक (11) घायल हो गए। उनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया
एक टिप्पणी भेजें