अदलपुरा शीतला धाम में नवमी पर आस्थावानों की उमड़ी भीड़

चुनार, क्षेत्र के अदलपुरा शीतला धाम में भी नवमी के अवसर पर दर्शन पूजन करने के लिए आस्थावानों को रेला उमड़ पड़ा। मातरानी के कल्याणी सिद्धदात्री रूप का श्रृंगार झांकी निहार कर खुद को निहाल किया। शनिवार अष्टमी तिथि को रात 9 बजे शयन आरती के बाद से ही मां के दरबार में दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओ का पूरी रात से शुरू हुआ दर्शन पूजन पूरी रात चलता रहा। भोर में कुछ देर के लिए दर्शन-पूजन रोक कर मंगला आरती करने के बाद पुन:आम भक्तों के लिए कपाट खोल दिया गया। भक्तों की भीड़ खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। अपनी श्रद्धा के अनुसार श्रद्धालु मां के चरणों फूलों की माला,नारियल,चुनरी के साथ महिला भक्ता हलवा,पूड़ी लप्सी कहाड़ी चढ़ा कर बतासा के साथ भोग लगा कर आशीर्वाद लिया। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को पसीना बहाना पड़ रहा है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here