विधायक ने कहा कि बच्चों और महिलाओं से जुड़ीं योजनाओं के क्रियान्वयन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। गलत खानपान और अनियमित दिनचर्या के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को जागरूक करें। सीडीपीओ मीना गुप्ता ने समय पर लाभार्थियों को पोषाहार व अन्य सामग्रियों को कार्यकत्री समय से पात्रों को वितरित करें और समय समय पर उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एनआरसी सेंटर पर जाने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान विधायक ने नरायनपुर ब्लाॅक की नौ और सीखड़ ब्लाॅक की तीन कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। बीडीओ डॉ. राजीव कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान आलोक सिंह, बचाऊ लाल सेठ, महेन्द्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, ज्योति प्रकाश सिंह, विवेक सिंह मौजूद रहे।
लगाया था गलत आय प्रमाणपत्र, वापस लिया आवेदन
मिर्जापुर। पथरहिया स्थित विकास भवन में मंगलवार को लालगंज ब्लॉक की 29 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कार्यभार ग्रहण किया। वहीं, एक कार्यकर्ता ने गलत आय प्रमाणपत्र देने की बात कही और शपथपत्र देकर अपना आवेदन वापस ले लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि एक चयनित अभ्यर्थी ने आय का गलत प्रमाणपत्र लगाया था जबकि उसके पति सरकारी नौकरी में थे। उसने अपना आवेदन वापस ले लिया है।
एक टिप्पणी भेजें