युवक के मामा के बेटे की शादी 20 अप्रैल को होनी है। युवक भी बरात में जाने की तैयारी कर रहा था लेकिन मामा ने उसे निमंत्रण ही नहीं दिया। इससे नाराज युवक ने शुक्रवार की शाम जहर पी लिया। उल्टी होने और मुंह से झाग निकलने के बाद वह बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अस्पताल में होश आने पर उसने परिजनों को जहर पीने की वजह बताई। डॉ. महेंद्र चौधरी ने बताया कि युवक की तबीयत अब सामान्य हो रही है।
मामा ने शादी का निमंत्रण नहीं दिया तो पी लिया जहर
राजगढ़। क्षेत्र के एक गांव के युवक ने शुक्रवार को मामा के घर से शादी का निमंत्रण न मिलने पर जहर पी लिया। बेहोश होने पर परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजगढ़ पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें