स्कूल बस में मैजिक ने मारी टक्कर, खलासी और दो छात्र जख्मी

भावां। राजगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-सोनभद्र संपर्क मार्ग पर भावां बाजार में शुक्रवार को एक स्कूल बस से बच्चे उतर रहे थे। उसी समय मैजिक ने बस में टक्कर मार दी, जिससे खलासी और दो बच्चे घायल हो गए।
मड़िहान के एक विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा अमृता ने बताया कि दोपहर एक बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद 15 बच्चों को लेकर बस घर छोड़ने जा रही थी। भावां बाजार में चालक बस रोककर एक बच्चे को उतार रहा था। इसी बीच पीछे से एक मैजिक ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में बस के खलासी के अलावा कक्षा पांच के छात्र राजवीर सिंह, कक्षा चार के छात्र इशू को हल्की छोटें आई।
उनका उपचार कराने के बाद स्कूल बस उन्हें छोड़ने जाने लगी तो दो किमी आगे ददरा पहाड़ी गांव के पास आरोपी मैजिक चालक ने बस को रोका। वह बस चालक और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो वह मैजिक लेकर चला गया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here