बस में महिला के बैग से 15 लाख के

मिर्जापुर। भाई की शादी में शामिल होने के लिए शुक्रवार को परिवार के साथ रोडवेज बस से घोरावल जा रही महिला के बैग से 15 लाख के गहने चोरी हो गए। चोरी का पता चलने पर महिला और उसके बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। महिला बार-बार बेहोश हो जा रही थी। महिला के पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।
देहात कोतवाली क्षेत्र के दिलमन देवरियां गांव निवासी अधिवक्ता आशीष मिश्रा की ससुराल सोनभद्र के घोरावल में है। उनके साले रितेश और श्रीप्रकाश की शादी होनी है। 26 अप्रैल को तिलक और 29 अप्रैल को शादी होनी है। इसके लिए आशीष मिश्रा की पत्नी प्रमिता मिश्रा, अपनी पुत्री आराध्या, लाडो, पुत्र शिवाय और भाई रितेश के साथ रोडवेज मिर्जापुर पहुंची। सभी घोरावल जाने वाले बस में सवार हो गए।
बस में आगे की ओर परिवार बैठा था। इस दौरान वहां पर चार युवक आकर बैठे। उनके पास पिट्ठू बैग था। चालक के पास की सीट के पास रखे बैग में ताला बंद था। चारो युवक बैग को एक ओर किए। बैग के चैन को खोलने लगे। चोरो बैग का घेरा बनाए थे। जिससे उनकी हरकत पता न चले। बैग से गहना निकालने के बाद बैग में रखा। इसके बाद चारो पानी पीने का बहना कर नीचे उतरते। बैग खुला देख छोटे बेटी लाडो ने मां को बताया।
महिला ने शोर मचाया, तब तक चोरो युवक वहां से भाग गए थे। चारो काले रंग का कपड़ा पहने थे। महिल प्रतिमा ने इसकी सूचना अपने पति आशीष को दी।
गहना चोरी हो जाने से महिला व बच्चो का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया था। महिला रह-रह कर बेहोश हो जा रहा थी। बाजार मेें कपड़ा खरीद रहे आशीष रोडवेज पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कटरा कोतवाली पुलिस सीसी टीवी फुटेज की मदद से छानबीन में जुटी।
आशीष ने बताया कि उनके दो साले रितेश और श्रीप्रकाश की शादी है। शादी में परिवार जा रहा था। पत्नी की करधनी, पैजनी, हार, जूड़ी, अंगूठी समेत करीब 15 लाख के गहने था। कटरा कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि सीसी कैमरे की फुटेज से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here