मिर्जापुर। होली के दिन शुक्रवार को दोपहर में जंगी रोड स्थित नवीन मंडी परिसर में आग लगने से फल की आठ दुकानों का सामान राख हो गया। आग से 25 लाख से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है।
शुक्रवार को शाम चार बजे नवीन मंडी परिसर में स्थित रब्बू की हिंदुस्तान फ्रूट कंपनी की दुकान में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग आसपास की दुकानों में फैलने लगी। कुछ ही देर में नगेंद्र सिंह, पुत्तुन सिंह, भगत सिंह एंड कंपनी, शिवम एंड कंपनी, केदार एंड कंपनी, रवि सोनकर और धर्मेंद्र सिंह की दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी दुकानों का सामान राख हो चुका था। मंडी के सचिव धीरेंद्र गुप्ता ने बताया बगल में लगा ट्रांसफार्मर भी जल रहा था। मामले की जांच के बाद ही आग लगने की सही वजह पता चल पाएगी।
एक टिप्पणी भेजें