क्षेत्र के पुरजागिर गांव निवासी स्व. नन्हकू बिंद की 10 वर्षीय पुत्री उजाला व अपने ननिहाल रह रहे वाराणसी निवासी पारस का तीन वर्षीय पुत्र रिशू दोनों सुबह लगभग दस बजे सड़क किनारे घर के बाहर खेल रहे थे। उसी दौरान औराई से मिर्जापुर की ओर जा रही कार जैसे ही पुरजागिर गांव के पास पहुंची। तभी कार के सामने अचानक मवेशी आ गया। जिससे अनियंत्रित कार बाइक सवार पुरजागिर गांव निवासी 35 वर्षीय रामजनम पुत्र प्रेमनाथ व सड़क किनारे खेल रही उजाला और रिशू को टक्कर मारते हुए टीन शेड के घर में घुस गई।
अनियंत्रित कार मासूम को टक्कर मारते हुए घर में घुसी, तीन जख्मी
चिल्ह थाना क्षेत्र के पुरजागिर गांव में शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित कार सड़क किनारे खेल रहे मासूम को टक्कर मारते हुए घर में घुस गई। दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचे सीओ सदर अमर बहादुर ने जख्मी लोगों को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
एक टिप्पणी भेजें