मनरेगा मजदूरों ने उठाया मजदूरी भुगतान का मुद्दा

जिले के प्रत्येक विकास खंड के दो-दो ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगाई गईं। बारह विकास खंड के 24 ग्राम पंचायत में कुल 68 मामले आए। इसमें से 67 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष एक मामला संंबंधित अधिकारी को निस्तारण के लिए भेजा गया है।
सिटी ब्लाॅक क्षेत्र के दुबरा पहाड़ी में ग्राम प्रधान जयशंकर बिंद की अध्यक्षता में ग्राम विकास अधिकारी राजाराम ने ग्रामीणों की फरियादें सुनीं। चौपाल में ज्यादातर मजदूरों ने मनरेगा भुगतान का मुद्दा उठाया। कई लोगों ने आवास और शौचालय की मांग की। ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि पात्र लोगों का सर्वे किया जा चुका है। 15 मई तक सर्वे भी किया जाएगा। जिगना, ग्राम पंचायत मिश्रपुर में एडीओ आईएसबी श्याम कुमार सिंह और एडीओ सांख्यिकी ने समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। मिश्रपुर की संतरादेवी ने हैंडपंप लगवाने व दो वर्ष से बंद पेंशन दिलवाने की मांग की। सुरेश कुमार, नागेश ,राजेश ,महेश ने आवास उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान सचिव अखिलेंद्र राज , हिंछनारायण यादव आदि मौजूद रहे। जमालपुर, बीडीओ डॉ. रक्षिता सिंह ने हरदी सहजनी व सुरहा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ज्यादातर ग्रामीणों ने आवास और शौचालय की मांग की। बीडीओ ने कहा कि पात्रता के आधार पर सभी को सुविधाएं दी जाएंगी। हलिया, बेलाही और पटपरा में एडीओ एसटी सुशील सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया। चौपाल में पेंशन, आवास, किसान सम्मान निधि, शौचालय की ग्रामीणों ने मांग की। इस दौरान सचिव विजय कुमार, प्रधान प्रतिनिधि रविशंकर, कमलेश गौड मौजूद रहे।
लोकापुर और कोटवा में अधिकारियों ने सुनी फरियाद
पड़री। शुक्रवार को विकास खंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत लोकापुर व कोटवा में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। एडीओ आईएसबी महेंद्र कुमार पटेल ग्राम पंचायत लोकापुर व एडीओ एजी विनोद कुमार ने कोटवा में ग्रामीणों की फरियाद सुनी। लोकापुर में कुल 3 प्रार्थना पत्र आए जिसमें मीरा देवी, छोटू ने जन्म प्रमाण पत्र की मांग की। कोटवा में कुल दो प्रार्थना पत्र आए जिसमें इस्रावती देवी, सीता देवी ने परिवार रजिस्टर का नकल मांगा। सभी मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस दौरान सचिव विनोद कुमार बिंद, सचिव लल्लू राम भारती, ग्राम प्रधान सुमन चतुर्वेदी, कोटवा ग्राम प्रधान सुनील कुमार बिंद आदि मौजूद रहे

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here