दिनेश प्रसाद मिश्रा
हरदोई। तहसील सभागार बिलग्राम में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि से सम्बंधित विवादों में त्वरित कार्रवाई की जाये। भूमि पर कब्जे के मामले में राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम द्वारा मौके पर जाकर कार्रवाई की जाये। एक शिकायत पर बिजली विभाग को निर्देश दिए कि विद्युत पोल की स्थापना इस प्रकार की जाये ताकि यातायात में अवरोध न हो। उन्होंने कहा कि अविवादित वरासत के प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। गलत वरासत के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बटवारे सम्बंधी विवादों में त्वरित कार्रवाई की जाये। पैमाइश के आवेदनों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। भूमि पर विवाद की दशा में मौके पर टीम ले जाकर मेड़बंदी करायी जाये। चकरोड से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाये। समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने कानून गो व लेखपालों से संवाद करते हुए कहा कि लोगों की शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये ताकि शिकायतों की संख्या में कमी आये। अपने पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। निस्तारण में तकनीक का सहयोग लें। जब पैमाइश के लिए मौके पर जाएं तो एक नजरी नक्शा अवश्य तैयार कर लें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार, उप जिलाधिकारी पूनम भाष्कर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार अमित यादव व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें