गैस सिलेंडर भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलड़ा।


दिनेश प्रसाद मिश्रा 
सुरसा थाना क्षेत्र के हरदोई बिलग्राम मार्ग पर मझिला पुल के पास गैस सिलेंडर भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रक में 450 सिलेंडर लोड थे।गलीमत रही की सिलेंडर में धमाका नहीं हुआ,नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।
ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार पुत्र राजेश यादव शनिवार सुबह सुरसा की हिंदुस्तान गैस एजेंसी से 450 गैसें सिलेंडर रिफील के लिए उन्नाव जनपद को जा रहा था।सुरसा के हरदोई बिलग्राम मार्ग पर मझिला पुल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रक पर केवल चालक ही मौजूद था।जिसने कूदकर जान बचाई।घटना के दौरान आस पड़ोस के लोग भयभीत हो गए।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी करने बताया गया की गाड़ी में 450 खाली गैस सिलेंडर लोड थे।जिनको रिफिल के लिए भेजा जा रहा था।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here