पहलगाम की घटना से व्यथित बच्चों ने कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि।

दिनेश प्रसाद मिश्रा 

सुरसा विकास खंड के पचकोहरा स्थिति ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पहलगाम की घटना से व्यथित होकर,घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्म शांति के लिए कैंडिल जलाकर उनको श्रद्धांजलि दी।और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
विद्यालय के बच्चों ने आर्ट के माध्यम से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बच्चों में अवनी तिवारी आंशी पुष्कर अदम्य प्रताप सिंह कान्हा मिश्रा प्रतिज्ञा यादव शिवांश सिंह उज्जवल सिंह रिया सिंह अतुल पुष्कर साक्षी प्रांजल शर्मा अचल सिंह भूमि श्रीवास्तव मानवी शिवांगी शिखा भूमि गुप्ता आदि ने बताया की समूचा भारत इस घटना से दुखी हैं।हम सभी घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्म शांति के लिए उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। बच्चों द्धारा कैडिल जलाकर नम आंखों से दो मिनट का मौन रखते हुए प्रभु से प्रार्थना की।और ऐसी दुख की घड़ी में परिवार वालों को संबल प्रदान करने लिए प्राथना की।क्रोध के तौर पर बच्चों ने वी वांटस जस्टिस की मांग की।इस मौके पर विद्यालय प्रंबधक व शिक्षक गण व तमाम अभिभावक मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here