प्रधान पति की पिटाई, तीन पर मुकदमा दर्ज

थाना क्षेत्र के एक गांव मे शुक्रवार को मिट्टी के खोदाई का वीडियो बनाते समय प्रधान पति को तीन लोग मारपीट कर घायल कर दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। जिगना थाना क्षेत्र के काशीसरपत्ती गांव में जेसीबी से ईंट भट्ठा के लिए मिट्टी की खोदाई हो रही थी। उसी के बगल में ही ग्राम प्रधान पति सतीश निषाद की भी जमीन है। वह खेत पर पहुंच कर वीडियो बनाने लगे कि तभी अनिल कुमार, प्रदीप कुमार व प्रवीण कुमार ने गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडा से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। प्रधान पति सतीश निषाद ने तीन लोगों के खिलाफ जिगना थाने मे तहरीर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिए भेजा। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here