कुटी से मंदिर में स्थापित होगी हनुमानजी की मुर्ति

विकास खंड छानबे के ग्राम पंचायत बरबटा के सदलूपुर में तीन मई को हनुमान जी की मुर्ति कुटी से मंदिर में स्थापित की जाएगी। प्रतिमा को लेकर बृहस्पतिवार को पुजारी लक्ष्मीनारायण दास के नेतृत्व में पश्चिम वाहिनी गंगा तट हरगढ़ से भव्य कलश व शोभायात्रा निकाली गई। इसमें आसपास गांवों के सैकड़ों महिला और पुरुष भक्तों के जय श्रीराम और जय हनुमान के गगनभेदी नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा। शोभायात्रा हरगढ़, नयेपुर, मनिकठा, फुलवरिया, नरोइया, चडेरुचौकठा, जिगना, सिहावल व कुशहा होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार और विधि- विधान पूर्वक कलश स्थापित किया गया। पुजारी लक्ष्मीनारायण दास महाराज ने वर्ष 2006 में अपने हाथों से हनुमान जी की भव्य मूर्ति बनाई थी। तब से हनुमान जी को बांस व कास की कुटी में स्थापित कर पूजा अर्चना हो रही थी। 18 साल बाद अब मंदिर बन गया है। पुजारी ने बताया 3 मई को हनुमान जी की प्रतिमा मंदिर में स्थापित कराई जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here