किसानों से संपर्क कर गेहूं खरीद में तेजी लाएं

मिर्जापुर। यूपीएसएस के प्रबंध निदेशक एनके सिंह ने शनिवार को लालगंज क्षेत्र के गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद प्रबंध निदेशक ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला सहकारी बैंक सभागार में बैठक कर गेहूं खरीद की समीक्षा की। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को किसानों से संपर्क कर गेहूं खरीद में तेजी लाने की हिदायत दी, ताकि लक्ष्य पूरा किया जा सके।
पीसीएफ के गेहूं क्रय केंद्र लालगंज में गेहूं खरीद का लक्ष्य 450 एमटी और दुबारकला का 300 एमटी है। इसके सापेक्ष इन केंद्रों में 168.750 और 230.300 मीट्रिक टन खरीद हो पाई है। तथा डिलवरी क्रमशः 156.000 मैट्रिक टन तथा 219.750 मैट्रिक टन है।
प्रबंध निदेशक ने निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र लालगंज में 50 किसानों से गेहूं खरीद तथा भुगतान 49 किसानों का पाया। क्रय केन्द्र दुबारकला में खरीद 50 किसानों खरीद तथा भुगतान 33 किसानों का मिला। तीनों क्रय केंद्रों पर केंद्र प्रभारी उपस्थित मिले।
यूपीएसएस द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र पगार गेहूं खरीद लक्ष्य 325.000 एमटी है। इसकी तुलना में अभी तक 160 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। प्रबंध निदेशक ने केंद्र प्रभारियों को किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर शासन की मंशा के अनुरूप गेहूं खरीद करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण बाद प्रबंध निदेशक ने जिला सहकारी बैंक के सभागार में बैठक कर गेहूं खरीद, बोरे व धनराशि की समीक्षा की। इस दौरान एआर कोऑपरेटिव बिपिन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here