इस प्रशिक्षण सत्र में यूनिसेफ पोषण समन्वयक माधुरी द्विवेदी, एआरपी कोन विवेक कुमार पाठक और बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रप्रभा ने अपने-अपने विषयों पर कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण
मिर्जापुर। नगर के पथरहिया स्थित विकास भवन के सभागार में शुक्रवार को नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में कार्यकत्रियों को शिशु पोषण, सैम/मैम की पहचान व प्रबंधन, बीएचएनडी व एनआरसी सेवाओं, ग्रोथ चार्ट व मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड जैसे अहम विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका, पोषण ट्रैकर व ग्रोथ मॉनिटरिंग जैसे तकनीकी विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यकत्रियों को यह भी बताया गया कि आंगनबाड़ी सेवाओं हेतु उन्हें क्या-क्या मानदेय प्राप्त होंगे।
एक टिप्पणी भेजें