शुक्रवार शाम विपणन अधिकारी राजेश कुमार को सूचना मिली की बिना किसी वैध कागजाज के 24 टन गेहूं लादकर कर एक ट्रक मिर्जापुर की तरफ जा रहा है। सूचना पर विपणन अधिकारी ने भावां बाजार के पास ट्रक को पकड़ लिया। ड्राइवर से हुई पूछताछ में पता चला कि गेहूं भावा बाजार निवासी त्रिलोकी नाथ गुप्ता और कुंदरूप गांव निवासी चांद बाबू का है।
विपणन अधिकारी ट्रक ड्राइवर से कागजात दिखाने को कहा तो ड्राइवर कोई कागजात नहीं दिखा सका। मामला संदिग्ध होने पर विपणन अधिकारी ने अहरौरा मंडी सचिव को सूचित किया। मंडी सचिव सुधाकर सिंह ने ट्रक पर लदे 400 बोरी गेहूं का 125000 जुर्माना काट दिया।
विपणन अधिकारी ने कहा ऐसे व्यापारियों के द्वारा गेहूं खरीदने के चलते क्षेत्र में खुले क्रय केंद्रो पर गेहूं नहीं आ रहा है। दो दिन पहले डीसीएम पर चुनार के एक व्यापारी का 200 क्विंटल गेहूं राजगढ़ विपणन अधिकारी ने पकड़ा था।
एक टिप्पणी भेजें