जिले में मंडलीय अस्पताल के अलावा सीएचसी, पीएचसी, न्यू पीएचसी और बड़ी संख्या में आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोले गए हैं। इसके बाद भी प्राइवेट अस्पताल की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिना मानक के अस्पतालों का संचालन हो रहा है। नगर में कई अस्पताल है एक या दो कमरे में चल रहे है। ऐसे अस्पतालों में आपरेशन से लेकर प्रसव तक हो जा रहा है। वह अस्पताल खोलने का मानक भी पूरा नहीं कर रहे, इसके बाद भी उन पर रोक नहीं लग पा रहा है। उनके पास न तो डाक्टर है न प्रशिक्षित स्टाफ है। स्वास्थ्य विभाग में 102 निजी अस्पताल और 71 लैब का पंजीकरण है जबकि जिले भर में 800 से ज्यादा अवैध अस्पताल संचालित हो रहे हैं। नगर के पक्के पोखरा, भरुहना सरस्वती बिहार कालोनी, स्टेशन रोड, रमईपट्टी आदि स्थानों पर अवैध अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में तो दुकान की तरह खुले है अस्पताल
ग्रामीण क्षेत्र में दुकानों की तरह अस्पताल खुले हुए है। इलाज के नाम पर लोगों से मनमानी नसूली की जाती है। साथ ही कई मरीजों मौत इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है।
पटेहरा क्षेत्र में 50 से ज्यादा झोलाछाप सक्रिय हैं। जनवरी 2024 से अब तक झोलाछाप से इलाज कराने पर पांच लोगों की मौत हो चुकी है। हलिया के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 10 से ज्यादा झोलाछाप इलाज कर रहे हैं। कलवारी क्षेत्र के धुरकर, चिखुड़िया कलवारी में 20 से अधिक झोलाछाप सक्रिय है। चेतगंज: एक पंजीकृत क्लीनिक है और 10 से ज्यादा अवैध क्लीनिक चल रही हैं। जिगना के बिरोही, अकोढ़ी, विजयपुर, गैपुरा, बिहसड़ा कला, नरोइया, जिगना, हरगढ़, खैरा, बसेवरा, मिश्रपुर, नौगांव, जोपा, बबुरा में अवैध क्लीनिक और झोलाछाप इलाज कर रहे है। विंध्याचल: अष्टभुजा, शिवपुर बाजार, शिवपुर हाइवे, अमरावती चौराहा, महुआरी कला, बसही, ओझला पुल, गजिया, कतित, बरतर तिराहे, बंगाली चौराहा, रेहड़ा चुंगी, रोडवेज, काली खोह मोड़ पर अवैध क्लीनिक चल रही हैं। राजगढ़ क्षेत्र में 50 से ज्यादा अवैध क्लीनिक चल रही हैं। चुनार के लाल दरवाजा, टेकौर, बहरामगंज चेराकेपुरा, रैपुरिया, बालूघाट में अवैध क्लीनिक का संचालन हो रहा है। जमुई और चचेरी मोड़ पर बिना पंजीकरण के अस्पताल चल रहे है। भावां: पचोखरा, लालपुर, भावां बाजार आदि क्षेत्रों में बिना पंजीकरण के अस्पताल चल रहे है। अदलहाट के भुईली खास, विक्सी, रानीबाग में अवैध अस्पताल संचालित हो रहे है। सक्तेशगढ़ : जौगढ, लालपुर, नुनौटी, बलुआ बजाहुर, कोठिलावा, माया नगर में झोलाछाप धड़ल्ले से इलाज कर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें