रैकरा गांव निवासी राजेश आदिवासी का 14 वर्षीय पुत्र रामआसरे सोमवार की सुबह दोस्तों के साथ पड़ादर जंगल मे घूमने गया था। जंगल स्थित महुआ के पेड़ पर चढ़कर दोस्तों के साथ खेलने लगा। अचानक पेड़ की डाली से राम आसरे का पैर फिसला और वह जमीन पर गिरकर लहूलुहान हो गया। दोस्तों ने घटना की सूचना तत्काल जख्मी रामआसरे के घरवालों को दी। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। आनन-फानन में जख्मी रामआसरे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में भर्ती कराए।
महुआ के पेड़ से गिरकर किशोर की मौत, कोहराम
मड़िहान, स्थानीय थाना क्षेत्र के रैकरा गांव में सोमवार की सुबह महुआ के पेड़ से गिरकर किशोर की मौत हो गई। सुबह दोस्तों के साथ पड़ादर जंगल में घूमने गया था। पुलिस शव कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें