विधायक के हाथों नियुक्तिपत्र पाते ही चहकीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

हलिया। संविधान निर्माता, भारतरत्न डा. बीआर आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य गुरुवार को ब्लाक सभागार में आयोजित संगोष्ठी, दिव्यांगों को ट्राईसाइकल और चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक रिंकी कोल ने डॉक्टर आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान निर्माता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया l इसके बाद 45 आंगनबांड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्तिपत्र और 36 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल प्रदान किया। विधायक के हाथों नियुक्तिपत्र पाते ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां चहक उठीं l इस अवसर पर विधायक ने कहा कि महिलाओं, दिव्यांगों की बेहतरी की दिशा में किया गया प्रयास ही सही मायने में आंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी l

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here