पिपरवार गांव की मंजू अपनी दो बेटियों और बेटे अजय (15) के साथ अपने मायके गोपलपुर गांव में रहती है। मंजू अपनी दोनों बेटियों के साथ कुछ दिन पहले मजदूरी करने बाहर गई थी। अजय घर में अकेले था। रविवार को सुबह देर तक वह नहीं उठा। परिजन उसे जगाने के लिए कमरे में पहुंचे तो बड़ेढ़ पर साड़ी के फंदे से अजय का शव लटक रहा था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा
फंदे से लटका मिला किशोर का शव
मड़िहान। क्षेत्र के गोपलपुर स्थित ननिहाल में एक किशोर का शव रविवार को सुबह फंदे से लटकता मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें