हलिया ब्लाक के बस्कोप, निनवार दक्षिण, बरगड़ा, तिलाव नम्बर चार, अहुंगी कला, निनवार डगमगपुर और गजरिया आदि गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए हर घर नल की पाइप लाइन बिछा दी गई। गांव में आधा अधूरा कनेक्शन देकर पानी की आपूर्ति चार माह पूर्व शुरु करा दिया गया। जब गर्मी शुरु हुई तो इन गांवों में पानी की आपूर्ति ही नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कभी एक घंटे तो कभी दो से तीन दिन बाद पानी की आपूर्ति की जाती है।
ग्रामीणों को प्यास बुझाने के लिए मजबूरन आसपास के नदी, नालों से पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है। गर्मी के कारण हैण्ड पम्पों का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। वहीं खराब हैण्ड पम्पों की मरम्मत भी नहीं करायी जा रही है। शासन से हैण्ड पम्पों की मरम्मत कराने के लिए बजट ही नहीं दिया जा रहा है। इसी के कारण ग्राम प्रधान भी हैण्ड पम्प की मरम्मत नहीं करा रहे है। वहीं कुछ गांवों में ग्राम प्रधानों की तरफ से टैंकर से पानी की आपूर्ति कराया जा रहा है लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है।
एक टिप्पणी भेजें