खंतरा मोड़ पर बदमाशों की बाइक सामने से आ रही बाइक में टकरा गई। हादसे में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को हिरासत में लेकर सीएचसी मड़िहान पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने एक को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया।
शेरुआ गांव निवासी ललई यादव चौकी घाट पर जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। किसी काम के से वह हैदराबाद गया था। ललई यादव ने अपना गेहूं सुगापांख स्थित एक व्यापारी को बेचा था। उसी गेहूं बिक्री का पैसा लेने के लिए अपने मित्र रमाशंकर उर्फ बाबा कोल को सुगापांख भेजा था।
रमाशंकर शुक्रवार की रात व्यापारी से 50 हजार रुपये बाइक की डिग्गी में लेकर घर जा रहा था। शेरुआ गांव के सिवान में पहुंचा ही था कि बाइक सवार तीन बदमाश रमाशंकर को रोक लिए। जब तक वह कुछ समझता तब तक बदमाशों ने रमाशंकर की आंख में मिर्च पावडर का घोल फेंक दिया। दूसरे बदमाश द्वारा गोली मारने के बात सुनते ही रमाशंकर वहां से किसी तरह भागा। बाइक सवार बदमाश भी बाइक लेकर भागे।
खंतरा मोड़ पचोखरा पुलिया के पास दूसरी बाइक से टक्कर हो गई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। उनका एक साथी बाइक लेकर भाग गया। पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद सच्चाई का पता चलेगा।
एक टिप्पणी भेजें