नियुक्तिपत्र और ट्राईसाइकिल पाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रवेश प्रजापति ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व के बारे में जानकारी दी। वहीं, बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने कहा भारत के विकास में संविधान निर्माता की अहम भूमिका है। विधायक ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में दलितों को अग्रणी भूमिका में लाने का श्रेय बाबा साहब को जाता है। इस अवसर पर राजेश कुमार सोनकर, रमाकांत पटेल, गुलाब पटेल, विकास सोनकर, जनार्दन कोल, एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
नियुक्तिपत्र मिलते ही खुशी से चमक उठे चेहरे
हलिया। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को हलिया ब्लाॅक सभागार में गोष्ठी हुई। इसमें अपना दल एस की छानबे विधायक रिंकी कोल ने 45 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्तिपत्र और 36 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल सौंपी।
एक टिप्पणी भेजें