रैली निकाल संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक
हलिया। क्षेत्र के नदना गांव के कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने संचारी रोग नियंत्रण की रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया l रैली में बच्चे संचारी रोगों से बचाव के लिए अपने आसपास के क्षत्रों की साफ सफाई कराने, आसपास जलजमाव न होने देने के लिए लोगों को प्रेरित किया l रैली में स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक और ग्रामीण शामिल रहे l
एक टिप्पणी भेजें