बेटे का अन्नप्राशन कर रिश्तेदार को छोड़ने गया था पिता संदीप

मड़िहान । मिर्जापुर-घोरावल मार्ग पर मड़िहान के बरदहवा नाले के पास हुए सड़क हादसे में मृत बाइक सवार युवक की सोनभद्र के कंचा गड़मा गांव निवासी 27 वर्षीय संदीप के रूप में पहचान हुई। संदीप मंगलवार को ही बेटे का अन्नप्राशन कराकर रिश्तेदार को छोड़ने गया था, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह हादसा हो जाएगा। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। संदीप छत्तीसगढ़ स्थित पावर प्लांट में वेल्डर का काम करता था। बेटे के अन्नप्राशन कराने के लिए पंद्रह दिन का अवकाश लेकर घर आया था। मंगलवार को बेटे के अन्नप्राशन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने रिश्तेदार भी आए थे। देर शाम कार्यक्रम समाप्त होने के बाद संदीप अपने एक रिश्तेदार वकील कुमार को उनके घर छोड़ने कलवारी गया था। रिश्तेदार को छोड़ने के बाद वापस अपने घर बाइक से सोनभद्र लौट रहा था। रात लगभग दस बजे मड़िहान के बरदहवा नाले में अनियंत्रित होकर गिरने से संदीप की मौत हो गई। संदीप दो बहन में इकलौता भाई था। पति के मौत से पत्नी सुमन का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। पहचान के बाद मड़िहान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here