पम्प हाउस का ताला तोड़कर विद्युत उपकरण चोरी
मड़िहान। क्षेत्र के हसरा गांव में किसान के खेत में स्थित पम्प हाउस का सोमवार की रात ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए का सबमर्सिबल, स्टार्टर, केबल पार कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हरिहरा गांव निवासी विनोद कुमार मौर्य इसी थाना क्षेत्र के हसरा गांव में किसान रमेश मौर्य के खेत को बटाई पर लेकर खेती करते हैं। सुबह खेत पर जब पहुंचे तो देखा कि पंप हाउस का ताला टूटा था। अंदर लगे विद्युत उपकरण गायब थे। पुलिस जांच में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें