रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक शव, हत्या का आरोप

मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी पचपुलवा रेलवे लाइन के पास शनिवार को दोपहर में एक युवक का शव मिला। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। एक हफ्ते बाद उसकी शादी होनी थी, जिसकी तैयारियां चल रही थीं।
लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव निवासी विनय कुमार पांडेय (24) मुंबई में रहकर वाहन चलाता था। 20 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी। इसलिए वह नौ अप्रैल को मुंबई से घर आया था। शनिवार कोदोपहर विंध्याचल के पचपुलवा के पास उसका शव मिला। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया। मृतक के चाचा सियाराम पांडेय ने बताया कि सुबह वाराणसी के किसी युवक का फोन आया था। उसके पास विनय का पैसा बाकी था। इसलिए विनय पैसा लेने के लिए सुबह घर से निकला था।
दोपहर में शव मिलने की सूचना मिली। जिसने पैसा देने के लिए बुलाया था, उसने ही उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को विनय की शादी तय थी। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। वहीं, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि रेल लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here