खेत में बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला

भावां। मड़िहान थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में नाले के पास खेत में रविवार को सुबह नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव मिला। पास में पूजा सामग्री और मेडिकल के सामान फेंके मिले। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।
देवपुरा गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य के बेटे उपेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू ने बताया कि रविवार को सुबह वे घोरथरा गांव जा रहे थे। रास्ते में हरि बिंद के घर के पास पुल के नीचे ग्रामीणों की भीड़ लगी थी। मौके पर जाकर देखा तो खेत में दो झोले पड़े थे। एक झोले में छह से सात महीने के बच्चे का शव था, जिसे जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया था। वहीं, दूसरे झोले में ग्लब्स, डिस्पोजल, ब्लेड, खून से सने कपड़े और काले रंग की पन्नी में मिठाई का डिब्बा था। पास में अगरबत्ती, रोली, रक्षासूत्र समेत अन्य सामग्री पड़ी थी। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं।
मौके पर पहुंचे खेत के मालिक ने बच्चे के शव समेत सारा सामान वहां से हटा दिया। वहीं, थानाध्यक्ष मड़िहान प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम भेजी गई थी, लेकिन मौके पर कोई शव बरामद नहीं हुआ। मामले की जांच की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here