नल से पानी न आने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कलवारी। मड़िहान रोड पर सड़क के किनारे हर घर नल से जल योजना के तहत पर हुए कनेक्शन के बावजूद पानी न आने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को पानी की मांग को लेकर नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि नल की टोटी लगे महिनों गुजर गए जगह-जगह ध्वस्त पाइप लाइनों के चलते आज तक पानी नसीब नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा गर्मी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में पानी की किल्लत शुरु हो गई है। दूर-दराज से पानी लाकर लोग प्यास बुझाने को विवश हैं। नंदलाल मौर्य, बबलू विश्वकर्मा, गुड्डू शर्मा ग्रामीणों ने कहा समस्या पर शीघ्र ध्यान न दिया गया तो ग्रामीण सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होंगे।
एक टिप्पणी भेजें