विंध्याचल की दुकानों से खरीदकर पी गए 8.5 करोड़ की शराब

मिर्जापुर। विंध्याचल में दर्शनार्थियों के आने का रिकार्ड तो बनता ही है, यहां शराब का रिकॉर्ड कारोबार भी हो रहा है। देवी धाम में बीते वित्तीय सत्र में साढ़े आठ करोड़ रुपये की शराब बिक गई। इसका कारण स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी लोग भी हैं। बिहार से बड़ी संख्या में लोग यहां दर्शन-पूजन के अलावा शराब पीने के लिए भी आते हैं
विंध्याचल क्षेत्र में 2024-25 में अंग्रेजी, देशी और बीयर की दुकानों से साढ़े आठ करोड़ की बिक्री हुई। इसमें तीन करोड़ 35 लाख 15 हजार 808 रुपये की देशी शराब, एक करोड़ 89 लाख 86 हजार रुपये की बीयर बिकी। वहीं, तीन करोड़ 38 लाख 38 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब पी गए। जिले में सबसे ज्यादा ब्रिकी वाली पांच दुकानें विंध्याचल की शामिल हैं।
जिले में सबसे ज्यादा कमाई वाली चुनार बाजार की देशी शराब की दुकान रही। इसमें 4 करोड़ 63 लाख 75 हजार 320 रुपये की शराब बिकी।
वहीं, अंग्रेजी शराब में भी चुनार बाजार की दुकान शामिल है। इसमें 4 करोड़ 50 लाख 51 हजार रुपये की बिक्री हुई।
वहीं, बीयर के मामले अहरौरा बाजार की दुकान आगे रही, जिसने 2 करोड़ 50 लाख 71, 572 रुपये का कारोबार किया। पिछले वित्तीय वर्ष में जिले में 508 करोड़ का लक्ष्य था लेकिन करीब 430 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है। 70 लाख से ज्यादा नई दुकानों से लाइसेंस फीस मिली है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here