जिगना थाना क्षेत्र के डंगहर गांव में ढाई बजे दिन में एक मड़हे में आग लग गई। हवा के चलते आसपास के कच्चे घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड के जवानों ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। सबसे पहले आग प्रभावती देवी के मडहे में लगी, जिसमें एक दर्जन मवेशी बंधे थे।
चार घरों और मड़हों में लगी आग 12 मवेशी मरे और गृहस्थी राख
जिगना/हलिया। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को दो मड़हाें सहित चार घरों में आग लग गई। आग से गृहस्थी का सामान राख गया। वहीं, मड़हे में बंधे 12 मवेशियों की जलने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे अधिकारी राहत व बचाव कार्य में जुट गए।
एक टिप्पणी भेजें