"मंदिरों, घरों और शिक्षण संस्थानों में होगी मां सरस्वती की आराधना"

"मिर्जापुर। माघ के शुक्ल पक्ष की पंचमी को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाएगी। गंगा में डुबकी लगाने के साथ मां की विधिवत आराधना की जाएगी।
इसके लिए शिक्षण संस्थानों, मंदिरों और घरों के अलावा गंगा घाटों पर तैयारियां की जा रही हैं। घाटों की सफाई, प्रकाश और बैरिकेडिंग कराई जा रही है।
बसंत पंचमी पर्व को देखते हुए नगर के गंगा घाटों पर सफाई और प्रकाश की व्यवस्था के साथ बैरिकेडिंग कराई जा रही है।
नगर के पक्का घाट, बरिया घाट, नार घाट, बाबा घाट, सुंदर घाट, कचहरी घाट, फतहां घाट समेत अन्य घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने ग्राम प्रधानों को घाटों के किनारे महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया है।"

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here